सिधिविनायक टाइम्स शिमला। पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ में 73वें दीक्षांत समारोह की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। यह समारोह आज पीयू जिमनेज़ियम हॉल में आयोजित होगा, जिसमें पंजाब के राज्यपाल एवं यूटी प्रशासक गुलाब चंद कटारिया अध्यक्षता करते हुए दीक्षांत भाषण देंगे। रिहर्सल के दौरान सभी प्रोटोकॉल, मंच व्यवस्था, बैठने की रूपरेखा, सुरक्षा प्रबंध और सम्मान वितरण की प्रक्रियाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। समारोह के दौरान आठ विशिष्ट हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा। इस वर्ष चार मानद उपाधियाँ और चार पीयू रत्न पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। मानद उपाधि प्राप्तकर्ताओं में डॉ. विजय पी. भटकर, प्रो. के. एन. पाठक, जस्टिस आदर्श कुमार गोयल और डॉ. अमिताव घोष शामिल हैं। पीयू रत्न पुरस्कार विजेताओं में डॉ. श्रीधर वेंबू (उद्योग रत्न), प्रो. प्रदीप थलप्पिल (विज्ञान रत्न), सरबजोत सिंह (खेल रत्न) और अमरजीत ग्रेवाल (साहित्य रत्न) सम्मानित होंगे।
यह भी पढ़े:-https://sidhivinayaktimes.com/sud-saba-jogindernavijay-sud-electecting-president/
इस दीक्षांत समारोह में कुल 347 शोधार्थियों को पीएचडी डिग्री प्रदान की जाएगी, जिनमें 220 महिलाएँ और 127 पुरुष शामिल हैं। ये डिग्रियाँ नौ संकायों में वितरित की जाएँगी। इसके अलावा, 420 अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट टॉपर्स को गोल्ड मैडल और प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे, जिनमें 317 पोस्टग्रेजुएट और 103 अंडरग्रेजुएट छात्र शामिल हैं। रिहर्सल के दौरान पीयू कुलपति प्रो. रेनू विग, डीयूआई प्रो. योजना रावत, रजिस्ट्रार प्रो. वाई. पी. वर्मा, आर एंड डी सेल की निदेशक प्रो. मीनाक्षी गोयल, कंट्रोलर ऑफ एग्ज़ामिनेशन्स प्रो. जगत भूषण और एफडीओ विक्रम नैयर सहित विभिन्न समितियों के अध्यक्ष उपस्थित रहे।





















