पालमपुर, 11 दिसम्बर: पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री शान्ता कुमार ने आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज को एक पत्र भेजकर उन्हें बधाई दी। इस पत्र में शान्ता कुमार ने कहा कि श्री अल्बानीज ने एक ऐतिहासिक और साहसिक निर्णय लिया है, जो दुनिया के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ने जैसा है।
मोबाइल और इंटरनेट जैसी नई तकनीकों ने बच्चों से उनका बचपन छीन लिया है- शान्ता कुमार
उन्होंने खासकर यह सराहा कि आस्ट्रेलिया अब 16 साल तक के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने वाला पहला देश बन गया है। शान्ता कुमार ने इसे “सदी का साहसिक निर्णय” बताते हुए कहा कि यह कदम पूरी दुनिया के लिए एक उदाहरण बनेगा। शान्ता कुमार ने कहा कि मोबाइल और इंटरनेट जैसी नई तकनीकों ने बच्चों से उनका बचपन छीन लिया है, जो जीवन का सबसे अनमोल समय है। इस समय में अच्छे संस्कार मिलते हैं और जीवन का असली आनंद भी होता है।
उन्होंने आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री को इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए विश्व के करोड़ों लोगों की तरफ से बधाई दी और भगवान से प्रार्थना की कि यह प्रतिबंध पूरी तरह से लागू हो। साथ ही, उन्होंने उम्मीद जताई कि अन्य देशों को भी इस साहसिक कदम को अपनाने की प्रेरणा मिले। शान्ता कुमार ने प्रधानमंत्री अल्बानीज की दूरदर्शिता और साहस की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम सिर्फ बच्चों के लिए ही नहीं, बल्कि समाज के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण और सकारात्मक पहल है।
NEWS से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए SidhiVinayaktimes पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।





















