सिधिविनायक टाइम्स: शिमला। धर्मशाला का शीतकालीन सत्र तीसरे दिन भी सियासी तनाव से उबर नहीं पाया। विधानसभा परिसर में सुबह से ही कांग्रेस और भाजपा के प्रदर्शन तेज़ रहे। कांग्रेस ने केंद्र पर आपदा राहत की 1500 करोड़ की राशि रोकने का आरोप लगाया, तो भाजपा ने कर्मचारियों और पेंशनरों को भुगतान न होने पर सरकार की घेराबंदी की। हालात तब अधिक तनावपूर्ण हो गए जब कांग्रेस के हटते ही भाजपा ने “भीख माँगकर भाग गए” जैसे नारे लगाए, जिस पर दोनों दलों के नेता एक-दूसरे के सामने आकर आरोपों की बौछार करते दिखे।
यह भी पढे़:-https://sidhivinayaktimes.com/overinstitutionsyouthspread-anti-drug-message-in-dharmaalaanti-chitta-walkathon/
इसी बीच विधायक रणधीर शर्मा ने राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी के कथित बयान को विवादित बताते हुए माफी की माँग की, जिससे राजनीतिक तापमान और बढ़ गया। सदन के अंदर भी हंगामा जारी रहा। मुख्यमंत्री सुख्खु ने विपक्ष पर सिर्फ शोर मचाने का आरोप लगाया और पेंशनरों की समस्या समाधान का आश्वासन दिया। सत्र अब अवकाश के बाद दोबारा शुरू होगा, लेकिन आगामी दिनों में और तेज़ टकराव के संकेत मिल रहे हैं।





















