धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश विधानसभा में आज प्रातः 10:30 बजे कार्य सलाहकार समिति की महत्वपूर्ण बैठक विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में सदन की आगामी सप्ताहभर की कार्यवाही की रूपरेखा तय की गई।
बैठक में संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान, उप-मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया, भाजपा विधायक दल के मुख्य सचेतक चौधरी सुखराम, लोक लेखा समिति के सभापति अनिल शर्मा, तथा विधानसभा सचिव यशपाल शर्मा उपस्थित रहे।
28 नवम्बर को गैर सरकारी सदस्य कार्य दिवस
बैठक में निर्णय लिया गया कि 28 नवम्बर 2025 को गैर सरकारी सदस्य कार्य दिवस के तहत नियम 101 के अंतर्गत स्वीकृत प्रस्तावों पर सदन में विस्तृत चर्चा होगी।
इस बार 28 नवम्बर और 4 दिसम्बर — दो दिन गैर सरकारी कार्य दिवस के रूप में निर्धारित किए गए हैं।
विधानसभा अध्यक्ष पठानिया ने बताया कि 28 नवम्बर को जिन चार प्रस्तावों पर चर्चा होगी, वे प्रदेश के इतिहास, समाज, युवाओं और ग्रामीण चुनौतियों से जुड़े हैं।
सदस्य केवल सिंह पठानियां व भवानी सिंह पठानियां का संयुक्त संकल्प कि सदन वजीर राम सिंह पठानियां को स्वतंत्रता आंदोलन का शुरुआती सेनानी घोषित करे और केंद्र से इसकी अनुशंसा भेजे।
सदस्य चन्द्रशेखर का संकल्प कि मनरेगा की जमीनी स्थिति, चुनौतियों और इसके मूल उद्देश्य के कमजोर पड़ने पर सदन विचार करे तथा केंद्र सरकार को सुझाव भेजे।
सदस्य सुख राम चौधरी का संकल्प कि बढ़ती बेसहारा पशु समस्या के समाधान हेतु प्रदेश में बड़े स्तर पर गौशालाओं के निर्माण पर सरकार विचार करे।
सदस्य इन्द्र दत्त लखनपाल का प्रस्ताव कि प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार एक समग्र युवा खेल नीति तैयार करे।





















