सिद्धिविनायक टाइम्स ब्यूरो
बद्दी (सोलन)। दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक राम कुमार चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू आज 19 नवंबर को दून के दौरे पर पहुंच रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री साढ़े तीन करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे तथा क्षेत्र में तीन नए स्कूलों की घोषणा भी करेंगे।
विधायक ने कहा कि ये स्कूल नीड-बेस्ड रिपोर्ट के आधार पर खोले जा रहे हैं, जिसकी विस्तृत रिपोर्ट पहले ही सरकार को भेजी गई थी। सरकार ने क्षेत्र में स्कूलों की आवश्यकता को स्वीकार करते हुए इनकी स्थापना को मंजूरी दी है।
उन्होंने बताया कि दून में वर्तमान समय में 475 करोड़ रुपये के विकास कार्य चल रहे हैं या पूरे हो चुके हैं। इनमें प्रमुख रूप से—
100 करोड़ – बद्दी–रामशहर वाया साईं सड़क
38 करोड़ – मिनी सचिवालय
36 करोड़ – बद्दी बस अड्डा
36 करोड़ – सीवरेज योजना
66 करोड़ – शीतलपुर–जगतपुर सड़क
11 करोड़ – बिजली लाइनों का उन्नयन
13 करोड़ – बद्दी–बरोटीवाला भवन आदि
शामिल हैं।
विधायक राम कुमार चौधरी ने कहा कि दिसंबर 2023 में मुख्यमंत्री का बद्दी में पहला दौरा था और आज उनका यह दूसरा दौरा है। पहले दौरे में की गई सभी घोषणाएं पूरी हो चुकी हैं। उनके कार्यकाल में बद्दी में एसडीएम कार्यालय, बीएमओ कार्यालय, पट्टा में ब्लॉक कार्यालय और बीईईओ कार्यालय स्थापित किए गए।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2016 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार के दौरान स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने बद्दी में 50 बेड अस्पताल की घोषणा की थी और बजट भी जारी हुआ था, लेकिन पिछली भाजपा सरकार इसे चालू नहीं कर पाई। “ठेकेदार की करोड़ों की देनदारी हमने चुकाई और अस्पताल को न सिर्फ शुरू कराया बल्कि अब इसे 100 बेड तक अपग्रेड किया जा रहा है,” उन्होंने कहा।
फोरलेन मुद्दे पर सांसदों पर निशाना साधते हुए विधायक ने कहा कि सांसद केवल भाषणबाज़ी करते रहे, जबकि फोरलेन की हालत सुधारने के लिए उन्होंने स्वयं धरना दिया और रोजाना रिपेयर की अपडेट ली। “आज सड़क चलने लायक हुई है, हालांकि अभी भी कई पॉइंट्स पर मरम्मत आवश्यक है,” उन्होंने कहा।
उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व विधायक अब सड़क निर्माण की बातें करते हैं, जबकि अपने कार्यकाल में उन्होंने “एक कमरा तक नहीं बनवाया।”
इस मौके पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मदन चौधरी और संजीव कुंडलस भी उपस्थित रहे।



















