शिमला के रिज मैदान में मनाया गया 76 वां हिमाचल दिवस, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की ली सलामी, प्रदेश वासियों को दी शुभकामनाएं, नशे के खिलाफ लड़ने का किया आह्वान, लोकतंत्र के पर्व चुनाव में बढ़ चढ़ कर मतदान करने की भी की अपील।
हिमाचल दिवस के 76 वें स्थापना दिवस के मौके पर शिमला के रिज मैदान में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण और मार्च पास्ट की सलामी ली। समारोह में 14 टुकड़ियों ने परेड में हिस्सा लिया जिसमें जिला पुलिस, गृह रक्षा, यातायात पुलिस, एनएसएस, स्काउट्स एंड गाइड और पुलिस व गृह रक्षा बैंड के जवान शामिल हुए । इस मौके पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह, सुक्खू, मंत्री, सांसद प्रतिभा सिंह और अन्य गण मान्य लोग मौजूद रहे।
इस मौके पर राज्यपाल ने प्रदेश के लोगों से बढ़ते हुए नशे पर लगाम लगाने के लिए लड़ाई लड़ने का आह्वान किया और आगामी लोकसभा चुनाव में बढ़ चढ़ कर मतदान करने की भी अपील की।