चंडीगढ़: पंजाब भाजपा के उपाध्यक्ष डॉ. सुभाष शर्मा ने केंद्र सरकार द्वारा मोहाली की सेमीकंडक्टर लैब को आधुनिक बनाने और बढ़ाने के लिए 4500 करोड़ रुपये देने के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पंजाब को सेमीकंडक्टर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कुछ दिन पहले लैब का दौरा किया था और साफ कहा था कि इसे निजी हाथों में नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि लैब सरकार के अधीन ही रहेगी और इसे इतना विकसित किया जाएगा कि भारत दुनिया में सेमीकंडक्टर तकनीक का प्रमुख देश बन सके।
सुभाष शर्मा ने कहा कि यह निवेश देश की तकनीकी ताकत बढ़ाने में सक्षम
डॉ. सुभाष शर्मा ने कहा कि यह निवेश देश की तकनीकी ताकत बढ़ाने के साथ-साथ पंजाब, खासकर मोहाली की अर्थव्यवस्था को भी मजबूत करेगा। इससे लोगों को नए रोजगार मिलेंगे और आसपास के उद्योगों को भी फायदा होगा।
साथ ही, उन्होंने पंजाब सरकार से अनुरोध किया कि लैब के विस्तार के लिए जरूरी 25 एकड़ जमीन जल्द उपलब्ध करवाई जाए, ताकि केंद्र सरकार के द्वारा दिए गए फंड से काम जल्दी शुरू हो सके। उन्होंने कहा कि जमीन मिलते ही लैब का विस्तार तेज़ी से हो सकेगा, जिससे पंजाब की तरक्की को नई रफ्तार मिलेगी।




















