धर्मशाला : अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में मार्च माह में प्रस्तावित टैस्ट मैच से पहले जनवरी-फरवरी में 4 रणजी मैच खेले जाएंगे। अगले वर्ष जनवरी और फरवरी माह में होने वाले रणजी मैच में हिमाचल की टीम दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड तथा बड़ौदा से मैच खेलेगी। बीसीसीआई की ओर से हिमाचल प्रदेश की क्रिकेट टीम को रणजी के एलीट ग्रुप-डी में रखा गया है। इसमें हिमाचल सहित 4 टीमें शामिल हैं।
धर्मशाला में पहला मैच 12 से 15 जनवरी तक हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के बीच होगा। दूसरा मैच 19 से 22 जनवरी तक हिमाचल और बड़ौदा के बीच होगा। तीसरा मैच 2 से 5 फरवरी तक मध्य प्रदेश और हिमाचल के बीच खेला जाएगा। इसके अलावा चौथा मैच 9 से 12 फरवरी तक हिमाचल और दिल्ली के बीच खेला जाएगा तथा जो टीम अपने ग्रुप में टॉप पर रहेगी, वह रणजी के अगले दौर में प्रवेश करेगी।
धर्मशाला में होने वाले रणजी मैच हिमाचल के लिए अहम होंगे। इनमें जीत हासिल करने की स्थिति में टीम क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेगी। धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में फरवरी माह में घरेलू मैच होने के बाद 7 से 11 मार्च तक भारत-इंगलैंड का टैस्ट मैच खेला जाएगा।