शिमला।
21 जून को “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” पर प्रत्येक वर्ष की भांति विभिन्न प्रकार के योग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिन्दल के निर्देशानुसार इस वर्ष भी विश्व योग दिवस के अवसर पर प्रत्येक मण्डल में योग के कार्यक्रम किए जाएंगे।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कटवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए सभी जिलाध्यक्ष, जिला संयोजक व मण्डल अध्यक्ष अपने-अपने मण्डल में इस कार्यक्रम के संयोजक होंगे। इस योग दिवस के कायक्रम के अंतर्गत प्रत्येक मंडल में 4 कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सभी भाजपा नेता 2022 के प्रत्याशी अपने-अपने मंडलों में इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।