हिमाचल प्रदेश पुलिस ने मंगलवार रात को लाखों रुपए के विदेशी मादक पदार्थ की खेप सहित 2 अंतर्राज्यीय नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने एलएसडी (लाइसर्जिक एसिड डाइएथाइलमाइड) नामक नशे के 550 मुद्रांक (स्टैंप) की खेप बरामद की है। बताया जा रहा है कि यह मादक पदार्थ इंगलैंड व नाइजीरिया में पाया जाता है। उपरोक्त घटना के सन्दर्भ में पुलिस थाना काँगड़ा में प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या 158/2023 दिनांक 12.09.2023 जेर धारा 22 व 29 स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 के अन्तर्गत रॉकी मल्होत्रा व मुकेश कुमार उपरोक्त के खिलाफ अभियोग पंजीकृत थाना किया गया । अभियोग में आगामी तफतीश जारी है ।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान रॉकी मल्होत्रा (29) पुत्र अशोक कुमार निवासी दशहरा मैदान खरड़ एसएएस नगर (मोहाली) व मुकेश कुमार (28) पुत्र राम चंद निवासी इमली वाला मंदिर खरड़ एसएएस नगर (मोहाली) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों से बरामद नशे की खेप को कब्जे में लेकर उन्हें गिरफ्तार कर इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया है। आगामी छानबीन जारी है। जानकारी के अनुसार नशा करने वाले इस स्टैंप को अपने मुंह में रखते हैं जिसका कई घंटों तक नशा रहता है। कांगड़ा जिला में पकड़े जाने वाली स्टैंप नशे की यह पहली इतनी बड़ी खेप है।
नशे के बाजार में इसकी कीमत 35 से 40 लाख रुपए बताई जा रही है और इस मादक पदार्थ की प्रदेश में पकड़ी गई अब तक की यह सबसे बड़ी खेप है। सूत्रों की मानें तो देश भर की यह दूसरी सबसे बड़ी खेप इस पदार्थ की जब्त की गई है। यह नशा बहुचर्चित अनमोल हत्याकांड के बाद चर्चा में आया था।