मंडी।
मतदान के प्रति जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से 18 मई को आयोजित होने वाली मंडी मैराथन रन फॉर वोट की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मैराथन में भाग लेने के लिए 70 से अधिक लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं। मंडी मैराथन का आयोजन स्वीप कार्यक्रम के अर्न्तगत मंडी सदर उपमण्डल प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।
सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम मंडी सदर ओम कांत ठाकुर ने बताया कि रन फॉर वोट थीम पर आधारित मंडी मैराथन सेरी मंच से 18 मई को सुबह 6 बजे शुरू होगी। मैराथन 5 किमी की होगी। सेरी मंच से शुरू होकर मैराथन रोटरी चौक, बस स्टैंड, भीमाकाली मंदिर, पुरानी मंडी, ब्यास नदी पर बने नए पुल से होते हुए चौहाटा बाजार पहुंचेगी और इसके पश्चात सेरी मंच पर समाप्त होगी। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए फर्स्ट एड किट विभिन्न स्थानों पर तैयार रहेगी। मैराथन के सुचारू आयोजन के लिए जगह-जगह पुलिस जवानो की तैनाती की जाएगी।