धर्मशाला।
पुलिस थाना बैजनाथ ने चौबीन चौक बैजनाथ में विशाल निवासी शास्त्री नगर गुरु अमरदास कालोनी डाकघर व तहसील वटाला जिला गुरदासपुर पंजाब से 4 ग्राम चिट्टा / हैरोइन बरामद की है। इस संदर्भ में पुलिस ने धारा 21-61-85 स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत मामल दर्ज कर कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं पुलिस थाना देहरा ने हनुमान चौक नजदीक पैट्रोल पम्प सुनेहत में गाड़ी नंबर डीएल 5 सीजे 9693 से 9,000 मिलीलीटर देसी शराब बरामद की है। इस संदर्भ में गाड़ी चालक रणजीत सिंह निवासी त्रियांगलू डाकघर डगवार तहसील धर्मशाला जिला काँगड़ा के खिलाफ धारा 39-1(ए) हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया है।