कुल्लू।
विश्व पर्यावरण दिवस पर कुल्लू कान्वेंट स्कूल में एक समारोह का आयोजन किया गया। इस वर्ष पर्यावरण की थीम land Restoration, Desertification and Drought Resillence है। पर्यावरण दिवस मनाने का उद्देश्य पर्यावरण के सरंक्षण पर ध्यान केंद्रित करना है। पर्यावरण में दिन-प्रतिदिन क्षति हो रही है। इसे रोकने के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से इको क्लब के छात्रों द्वारा डांस एवं स्लोगन पर आधारित प्रस्तुति दी गई। सभी छात्र, छात्राएं, नौनिहाल सहित सभी अध्यापक व अध्यापिकाएं हरे परिधान में थे।
इस मौके पर सभी छात्रों ने पौधारोपण कर पर्यावरण को बचाने और पेड़ों को बचाने का संदेश दिया। स्कूल के प्रबंधक सुरेश कुमार और स्कूल प्रधानाचार्या रीतू सुरेश कुमार ने इको क्लब के सहयोगी अध्यापक संजना एवं मोनिश की इस छोटी सी कोशिश की सरहाना करते हुए उनका इस सुंदर प्रस्तुति को पेश करने और छात्रों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए धन्यवाद किया। स्कूल के प्रबंधक ने विद्यार्थियों को जीवन में पर्यावरण के महत्व को बताते हुएअधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया।