उत्पादन के क्षेत्र में वर्ष 2024 में बना रिकॉर्ड
फ़रवरी 2023 के मुक़ाबले फ़रवरी 2024 में खनिज उत्पादन में 8 प्रतिशत यानि की सूचकांक 139.6 था पिछले वर्ष की तुलना में फ़रवरी 2024 में इसमें अच्छे बदलाव दिखाने वाले कुछ धातु के वजह से हुए है – बॉक्ससाईट ,क्रोमाइट,ताँबा , सोना , जस्ता सांद्र ,मैगनिज अयसक , ,हीरा , ग्रैफ़ाइट, चुना पथर आदि ।
भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक क्षेत्र हैं और दुनिया का सबसे बड़ा दूसरा सबसे बड़ा ऐल्यूमिनियम उत्पादक क्षेत्र है । चुना पत्थर और लौह अयष्क में लगातार वृद्धि कर रहा है और दूसरे देश को निर्यत भी कर रहा है