जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने ग्राम पंचायत तिंदी में जलागम विकास कार्यक्रम (WDC–PMKSY 2.0) के तहत वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तावित विभिन्न विकासात्मक कार्यों की विधिवत आधारशिला रखी। इन कार्यों का उद्देश्य जल संरक्षण को मजबूत करना, सिंचाई सुविधाओं का विस्तार करना और ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत ढांचे को बेहतर बनाना है।
जल संरक्षण और सिंचाई को मिलेगी मजबूती
इस अवसर पर विधायक अनुराधा राणा ने कहा कि जलागम विकास से जुड़े ये कार्य क्षेत्र में स्थायी जल प्रबंधन की दिशा में अहम साबित होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता दूर-दराज़ और जनजातीय क्षेत्रों का संतुलित विकास सुनिश्चित करना है, ताकि योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचे।
तिंदी पंचायत में होंगे ये प्रमुख कार्य
जलागम विकास कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत तिंदी क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्य प्रस्तावित किए गए हैं, जिनमें बाड़ा से अघार तक लगभग 5 किलोमीटर लंबी 90/110 मि.मी. पाइपलाइन बिछाना, विभिन्न स्थानों पर चेक वॉल का निर्माण, कच्चे रास्तों का निर्माण व सुधार, बुर्जी साइड चेक वॉल का निर्माण, हाज्जू-1 और हाज्जू-2 में चेक वॉल, खरेड़ी नाला से हाज्जू तक क्यू.सी. पाइपलाइन, हाज्जू में आरसीसी कूहल (पानी की नाली), एम.एम. भवन का निर्माण
इन कार्यों से क्षेत्र में सिंचाई सुविधाएं बेहतर होंगी और ग्रामीण संपर्क मार्गों में सुधार आएगा
कार्यक्रम के दौरान विधायक अनुराधा राणा ने 69 लाभार्थियों को टूल किट वितरित कीं। उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीणों को स्वरोजगार और आजीविका से जुड़े कार्यों में सहायता मिलेगी और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और प्रोत्साहन राशि की घोषणा
समारोह में महिला मंडल अघार और स्थानीय स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। इस अवसर पर विधायक ने महिला मंडल अघार को ₹50,000, सीनियर सेकेंडरी स्कूल तिंदी को ₹50,000, मंच संचालन के लिए गुनगुन ठाकुर को ₹11,000, भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त लक्षिता को ₹11,000 की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की।
बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व ग्रामीण रहे मौजूद
कार्यक्रम में पंचायत प्रधान कमला ठाकुर, जिला परिषद अध्यक्ष वीना देवी, एसडीएम उदयपुर अलीशा चौहान, जिला परिषद सदस्य छेजांग डोलमा, टीएसी सदस्य सुशील कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।





















