सिद्धिविनायक टाइम्स शिमला। शिमला से जारी बयान में पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार “हिमाचल ऑन सेल” की नीति को लगातार आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि अब मॉडर्न टाउनशिप के नाम पर हजारों बीघा जमीन अपने चहेते कारोबारियों को सौंपने की तैयारी की जा रही है, जिसे हाल ही में कैबिनेट की मंजूरी भी दी गई है। जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि शीतलपुर और बीबीएन क्षेत्र में प्रस्तावित टाउनशिप योजना के तहत सस्ती दरों पर जमीन लेकर पहले हिमुडा और फिर निजी बिल्डर्स को देने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि इस जमीन की वास्तविक बाजार कीमत हजारों करोड़ रुपये है, लेकिन सरकार इसे औने-पौने दामों पर देने की तैयारी में है, जिससे बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार की आशंका है।
यह भी पढ़ें:https://sidhivinayaktimes.com/pgimer-pays-tribute-to-13-retiring-employees-for-decades-of-dedicated-service/
नेता प्रतिपक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि पंचायतों पर एनओसी देने के लिए प्रशासनिक दबाव बनाया जा रहा है, जो लोकतांत्रिक व्यवस्था के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से न केवल प्रदेश की संपत्ति को नुकसान होगा बल्कि बीबीएन और मोरनी हिल्स जैसे संवेदनशील क्षेत्रों के पर्यावरणीय संतुलन पर भी गंभीर खतरा पैदा होगा। जयराम ठाकुर ने स्पष्ट किया कि भाजपा विकास के विरोध में नहीं है, लेकिन विकास के नाम पर प्रदेश के संसाधनों की लूट और मित्र मंडली को लाभ पहुंचाने की राजनीति का कड़ा विरोध करती रहेगी।




















