केलांग। विधानसभा उपचुनाव में लाहुल स्पीति से कांग्रेस टिकट को लेकर कार्यकर्ताओं में अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। सीएम सुखू के लाहुल दौरे के बाद भी टिकट को लेकर पार्टी कार्यकर्ता पसोपेश में हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू रविवार को दोपहर करीब 12 बजे चौपर से स्टिंगरी हेलीपेड पहुंचे। जहां से वह सड़क मार्ग से केलांग पहुंचे। चुनावों में कार्यकताओं को एकजुटता की घुटी पिलाने केलांग पहुंचे सीएम सुखू कांग्रेस के बागी विधायक रवि ठाकुर पर जमकर बरसे। कहा कि चुनाव में जनता बिकाऊ नेताओं को सबक सिखाएगी। सुखू ने कहा कि रवि ठाकुर ने अपने कारनामे से लाहुल स्पीति ही नही बल्कि पूरे हिमाचल को शर्मसार किया है। इससे पहले केलांग पहुंचने पर मुख्यमंत्री का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया । अपने सम्बोधन में सुक्खू ने रवि ठाकुर पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि उन्होंने प्रदेश की राजनीति को शर्मसार किया है और लाहुल स्पीति की ईमानदार जनता के साथ विश्वासघात किया। कहा कि भाजपा धनबल की ताकत से लोकतंत्र को कमजोर करने की नाकाम कोशिश की है। कहा कि कांग्रेस हाई कमान जिसे भी टिकट देती है कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी प्रत्याशी की जीत के लिए काम करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने लाहुल स्पीति के विकास में कोई कमी नही आने दी है। कहा कि आजादी के पहली बार हिमाचल दिवस मनाने सीएम खुद 3 दिन स्पीति में रहे। कहा कि हिमाचल सरकार ने लाहुल स्पीति से महिला सम्मान निधि की शुरूआत की है। सुखू ने कहा कि सरकार का यही प्रयास है कि अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे । टिकट को लेकर हालांकि कार्यकर्ता लगातार कहते रहे कि संगठन के ही किसी नेता को पार्टी का टिकट दिया जाए। जिस पर सुखू ने कोई स्पष्ट जवाब नही दिया। सम्बोधन के बाद सीएम सुखू ने बंद कमरे में टिकट के लिए आवेदन करने वाले नेताओं और उनके समर्थकों से फीडबैक लेकर संभावित प्रत्याशी के नाम पर गहन चर्चा की ।