सिधिविनायक टाइम्स शिमला। सूद सभा जोगिंद्रनगर की महत्वपूर्ण बैठक 11 दिसंबर 2025 को सनातन धर्म सभा मंदिर में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता ओंकार सूद ने की। बैठक की शुरुआत में सभा के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय रमेश सूद को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके पश्चात संगठन के पुनर्गठन की प्रक्रिया पूरी की गई, जिसके तहत विजय सूद को नए कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में चयनित किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 14 दिसंबर को चंडीगढ़ में होने वाले सूद सभा के मेले में जोगिंद्रनगर इकाई के प्रतिनिधि सक्रिय रूप से भाग लेंगे।
यह भी पढ़े:-https://sidhivinayaktimes.com/delegation-association-invitesultural-program/
साथ ही यह भी तय किया गया कि चंडीगढ़ सूद सभा के दिशा-निर्देशों के अनुरूप, उनके संभावित जनवरी दौरे के दौरान जोगिंद्रनगर सूद सभा के गठन की औपचारिक प्रक्रिया पूरी की जाएगी, जिसमें सभी परिवारों की सहभागिता अपेक्षित रहेगी। संगठन को और व्यापक रूप देने के लिए सदस्यों से आग्रह किया गया कि वे अधिक से अधिक लोगों तक इसकी जानकारी पहुंचाएं ताकि सभी का सहयोग और मार्गदर्शन प्राप्त हो सके।





















