सिद्धिविनायक टाइम्स ब्यूरो
शिमला। SJNPL और SUEZ द्वारा विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, टुटू में बुधवार को एक विशेष जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य छात्रों को स्वच्छता (Hygiene), इस दिवस के महत्व और जल संरक्षण से जुड़ी आवश्यक जानकारियाँ प्रदान करना है।
सेमिनार में विशेषज्ञ टीम छात्रों को बताएगी कि साफ-सफाई और सुरक्षित जल उपयोग किस प्रकार स्वस्थ जीवन और पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।
फेस-3 का कार्य टुटू से शुरू—बालूगंज, टुटू, कच्चीघाटी और समरहिल शामिल
SJNPL और SUEZ आने वाले दिनों में टुटू क्षेत्र से अपने फेस-3 के पाइपलाइन बिछाने के कार्य की शुरुआत करने जा रहे हैं। इस पैकेज के अंतर्गत बालूगंज, टुटू, कच्चीघाटी और समरहिल क्षेत्रों में नई पाइपलाइन बिछाई जाएगी। यह कार्य लगभग तीन से चार महीनों में पूरा होने की संभावना है।
सेमिनार के माध्यम से बच्चों के जरिए उनके अभिभावकों तक यह संदेश भी पहुँचाया जाएगा कि कार्य के दौरान सड़क कटाई, अस्थायी बाधाएँ और जलापूर्ति में आंशिक रुकावटें आ सकती हैं। लेकिन SUEZ और SJNPL दोनों यह सुनिश्चित करेंगी कि हर समस्या का समाधान समय पर और पूरी जिम्मेदारी से किया जाए। अतः नागरिकों को घबराने या परेशान होने की आवश्यकता नहीं है
शिकायतों व पूछताछ के लिए हेल्पलाइन नंबर—87671 98000
सेमिनार में छात्रों को बताया जाएगा कि पानी संबंधी किसी भी समस्या, पूछताछ या कार्य के दौरान किसी जानकारी की आवश्यकता होने पर SUEZ की हेल्पलाइन 87671 98000 पर कॉल कर सकते हैं। यह हेल्पलाइन शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए 24×7 उपलब्ध है।
विशेषज्ञ टीम रहेगी उपस्थित
SUEZ की विशेषज्ञ टीम इस कार्यक्रम में छात्रों के साथ संवाद करेगी और hygiene, World Toilet Day के महत्व तथा फेस-3 के कार्य से संबंधित जानकारी सरल व प्रभावी तरीके से साझा करेगी।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालय के माध्यम से समुदाय तक जागरूकता और सहयोग का संदेश पहुँचाना है, ताकि आगामी कार्य सुचारू, सुरक्षित और सभी की सहभागिता से पूर्ण हो सके और नागरिक भी जागरूक और सहयोगी बने रहें।





















