शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के निर्माण कार्यों ने रफ्तार पकड़ ली है। क्षेत्र में कई अहम सड़क परियोजनाएँ तेजी से प्रगति पर हैं, जिससे लोगों को आने वाले समय में बेहतर यातायात सुविधाएं मिलेंगी।
मुख्यमंत्री से मिले विधायक, जताया सहयोग के लिए आभार
शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवाने को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री से भेंट की और सहयोग के लिए उनका धन्यवाद किया।
रैत–कोहला और दियाडा संपर्क सड़क पर काम जारी
विधायक ने जानकारी दी कि रैत से कोहला तक सड़क निर्माण पर लगभग 7.35 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इसके अलावा दियाडा गांव को जोड़ने वाली संपर्क सड़क का निर्माण कार्य भी करीब 1 करोड़ रुपये की लागत से चल रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।
नई सड़कों की भी तैयारी, विकास को मिलेगी नई दिशा
केवल सिंह पठानिया ने बताया कि चानोघाट–लांघा–पलोथा–सुक्कुघाट सड़क और डिब्बर–कपाड़–लाहड़ सड़क के निर्माण कार्य जल्द शुरू किए जाएंगे। वहीं घेरा–बर्नेट सड़क का अधिकतर कार्य पूरा हो चुका है और बाकी काम भी शीघ्र समाप्त कर लिया जाएगा।विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार शाहपुर क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। सड़क नेटवर्क के सशक्त होने से न केवल लोगों की आवाजाही आसान होगी, बल्कि क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी।





















