सिधिविनायक टाइम्स: शिमला। धर्मशाला में आज भाजपा ने जोरावर स्टेडियम में शक्तिशाली राजनीतिक प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस सरकार पर तीन वर्षों के शासनकाल में अव्यवस्था और जनविरोधी रवैये का आरोप लगाया। सुबह से ही स्टेडियम में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी, जिसमें महिलाओं की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। उन्होंने महंगाई, बेरोज़गारी और हाल ही में हुए लाठीचार्ज की घटनाओं को लेकर सरकार के खिलाफ जोरदार नारे लगाए। भाजपा के वरिष्ठ नेता त्रिलोक कपूर और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बिपिन परमार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदेश में बदलाव की लहर स्पष्ट दिख रही है और जनता अब सरकार की नीतियों से अत्यंत नाखुश है।
यह भी पढ़े:-https://sidhivinayaktimes.com/centre-signals-strict-actiogeneratedightensmonitoring/
नेताओं का कहना था कि शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर पुलिस कार्रवाई लोकतंत्र की आवाज़ दबाने की कोशिश है और यदि सरकार ने आज के शक्ति प्रदर्शन में कोई बाधा डाली तो भाजपा पूरे प्रदेश में और भी बड़े आंदोलन की तैयारी करेगी। महिला मोर्चा पदाधिकारियों ने भी सरकार पर संवेदनहीनता के आरोप लगाते हुए कहा कि यह प्रदर्शन केवल भाजपा का कार्यक्रम नहीं, बल्कि हर उस नागरिक की आवाज़ है जो पिछले तीन वर्षों की अव्यवस्था और अन्याय के खिलाफ खड़ा होना चाहता है।




















