सिधिविनायक टाइम्स: शिमला। धर्मशाला में जारी विधानसभा सत्र के छठे दिन सदन के भीतर और बाहर दोनों जगह राजनीतिक तनाव चरम पर रहा। विपक्ष ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और खासतौर पर ABVP कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर माहौल गर्म हो गया। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सरकार आलोचना या मांग उठाने वाली हर आवाज को दबाने में लगी है। ठाकुर ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार विरोध करने वाले संगठनों और व्यक्तियों पर लगातार FIR दर्ज कर भय का माहौल बना रही है। उन्होंने कहा कि ABVP छात्रों को प्रदर्शन की अनुमति होने के बावजूद उन पर लाठीचार्ज किया गया, जिसे उन्होंने “लोकतांत्रिक मूल्यों पर सीधा हमला” बताया।
यह भी पढ़े:-https://sidhivinayaktimes.com/himuda-donatescheque-presenteddharamshala/
जयराम ठाकुर ने यह भी कहा कि घायल छात्रों से मुलाकात कर वह इस घटना को जनता के सामने उठाएंगे। दूसरी ओर, प्रदेश में यह मामला राजनीतिक रूप से और ज्यादा विस्फोटक होता दिख रहा है—जहां भाजपा इसे सत्ता पक्ष की दमनकारी कार्रवाई बता रही है, वहीं कांग्रेस सरकार इस कदम को सुरक्षा व्यवस्था का आवश्यक हिस्सा ठहरा रही है। लगातार बढ़ते आरोप-प्रत्यारोप के बीच संकेत साफ हैं कि आने वाले दिनों में विधानसभा सत्र और अधिक विवादास्पद और उग्र हो सकता है, क्योंकि दोनों ही पक्ष पीछे हटने के मूड में नहीं दिखाई दे रहे हैं।




















