नई दिल्ली, 25 जनवरी 2026: प्रधानमंत्री ने आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम में देशवासियों से संवाद करते हुए 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के अवसर पर संविधान निर्माताओं को नमन किया। उन्होंने इस अवसर पर ‘National Voters’ Day’ का महत्व बताते हुए युवाओं से मतदान के प्रति जागरूक रहने और मतदाता बनने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि 18 साल की उम्र में मतदाता बनना केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि इस अवसर को अपने मोहल्ले, गांव और शहर में उत्सव की तरह मनाएं। साथ ही, उन्होंने चुनाव प्रक्रिया में जुटे नागरिकों और कर्मियों की सराहना की।
‘स्टार्टअप इंडिया’ प्रधानमंत्री ने किया जिक्र
प्रधानमंत्री ने 2016 में शुरू हुए ‘स्टार्टअप इंडिया’ अभियान का उल्लेख करते हुए कहा कि आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बन चुका है। उन्होंने युवाओं को नवाचार और गुणवत्ता पर ध्यान देने और ‘Zero Defect- Zero Effect’ के सिद्धांत को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।
पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में हुए प्रयासों का उदाहरण देते हुए उन्होंने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में तमसा नदी और आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में जल संरक्षण परियोजना की उपलब्धियों को साझा किया। उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयास और जनभागीदारी से प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा संभव है। सांस्कृतिक क्षेत्र में प्रधानमंत्री ने युवाओं के बीच लोकप्रिय हो रहे ‘भजन क्लबिंग’ का जिक्र किया, जिसमें संगीत और भक्ति का अनूठा मिश्रण देखने को मिलता है। उन्होंने इसे भक्ति की गरिमा बनाए रखने और युवाओं में आध्यात्मिक अनुभव जगाने वाला कदम बताया।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय संस्कृति के प्रचार का उदाहरण देते हुए प्रधानमंत्री ने मलेशिया में ‘Malaysia India Heritage Society’ की गतिविधियों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि इस संस्था ने हेरिटेज वॉक और ‘लाल पाड़ साड़ी’ कार्यक्रम आयोजित कर भारत-मलेशिया के सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत किया। प्रधानमंत्री ने अंत में देशवासियों से गुणवत्ता, नवाचार और जिम्मेदारी को अपनाने का आग्रह किया और कहा कि ये ही विकसित भारत की ओर बढ़ने की मजबूत नींव हैं।





















