धर्मशाला : पर्यटन नगरी धर्मशाला में क्रिसमस के जश्न की धूम है मैक्लोडगंज स्थित सेंट जोन चर्च में क्रिसमस से पिछले दिन शाम को विशेष प्रार्थना सभा हुई इसमें विदेशी मेहमानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया विदेश से पहुंचे पर्यटकों ने सेंट जोन चर्च में क्रिसमस पर्व मनाया इस बार वीकेंड पर आए क्रिसमस को मनाने के लिए मैक्लोडगंज पहुंचे लोगों ने आधी रात 12 बजे से ही मैक्लोडगंज स्थित सेंट जोन चर्च में प्रार्थना सभा शुरू कर दी देश के व विदेश से आए हुए पर्यटकों ने उत्साह के साथ क्रिसमस पर्व मनाया I
इस मौके पर हिमालयन बैंड के कलाकारों ने लोगों को अपनी धुनों पर नाचने के लिए मजबूर कर दिया Iपर्यटन नगरी मैक्लोडगंज-धर्मशाला में करीब दो माह बाद क्रिसमस पर एक बार फिर सैलानियों का सैलाब उमड़ा है Iआईसीसी वर्ल्ड कप के मैचों के बाद पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज-धर्मशाला पर्यटकों की दस्तक से गुलजार हो गई है यातायात व सुरक्षा को लेकर भी पुलिस के अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है I
क्रिसमस को लेकर धर्मशाला व मैक्लोडगंज के होटलों के 60 फीसद कमरे बुक हैं बुकिंग उत्तरी भारत के तहत आते राज्यों दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, जेएंडके, यूपी व राजस्थान, कोलकाता के पर्यटकों की हैं I
इस मौके पर पादरी विकटर खोजी ने कहा कि बाईबल में लिखा हुआ है कि प्रमेश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम किया कि दे दिया उसने अपना इकलोता पुत्र प्रभु इशु मसीह दिया ताकि उस पर जो विश्वास करे वे अनंत जीवन पाए। जो प्रेम शब्द है उससे प्रमेश्वर से प्रेम कियां उसमें कोई भेदभाव नही रखा। सारी दुनिया से प्रेम किया। प्रमेश्वर ने सभी वर्ग व जाति से प्रेम किया। आज दुनिया में प्रेम की बहुत अवश्यक्ता है।