सिधिविनायक टाइम्स:शिमला। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज हिमाचल प्रदेश पैंशनर संयुक्त फ्रंट के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पैंशनरों के सभी लंबित चिकित्सा बिलों की अदायगी आगामी एक माह के भीतर पूरी कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार राज्य के कर्मचारियों और पैंशनरों के कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और उनके हक और सुविधाओं का समय पर समाधान करना सरकार का दायित्व है। उन्होंने यह भी बताया कि सेवानिवृत्ति के बाद कर्मचारी समाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन बिना किसी बाधा के कर सकें, इसके लिए सरकार ने ओपीएस को बहाल किया, जिससे 1 लाख 36 हजार कर्मचारी लाभान्वित हुए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार संसाधनों के सृजन और वित्तीय अनुशासन दोनों को सुनिश्चित कर रही है, और पूर्व सरकार के कार्यकाल में वित्तीय कुप्रबंधन के कारण पैंशनरों की देनदारियों की अदायगी समय पर नहीं हो पाई थी। उन्होंने यह भरोसा दिलाया कि प्रदेश सरकार सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ कर्मचारियों और पैंशनरों की सभी देनदारियों का निपटारा करेगी। पैंशनर संयुक्त फ्रंट के अध्यक्ष आत्मा राम शर्मा ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और अपनी मांगों के बारे में अवगत कराया।





















