सिधिविनायक टाइम्स शिमला। सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में चार दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज़ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने किया। इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं, जबकि समापन समारोह में सांसद सुरेश कश्यप शिरकत करेंगे। उद्घाटन समारोह में संबोधित करते हुए डॉ. बिंदल ने कहा कि खेल युवाओं को नशे से दूर रखने में अहम भूमिका निभाते हैं और सांसद खेल महोत्सव का मुख्य लक्ष्य भी युवाओं को एक सकारात्मक मंच उपलब्ध कराना है।
यह भी पढ़े:-https://sidhivinayaktimes.com/board-issues-notificationschool-examination-schedule/
इसी दौरान डॉ. बिंदल ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि तीन वर्ष पूरे होने पर आयोजित संकल्प रैली जनता के साथ धोखा है, क्योंकि पुराने संकल्प अब तक पूरे नहीं हुए और सरकार नए वादों का ढेर लगा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि रैली में सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया गया है। बिंदल ने कहा कि एक ओर सरकार लगातार ऋण ले रही है, वहीं दूसरी ओर जश्न और रैलियों पर जनता का पैसा खर्च किया जा रहा है, जिसे जनता भली-भांति देख और समझ रही है।





















