सिद्धिविनायक टाइम्स शिमला। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ब्रान में आज बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ योजना और बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत एक विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 141 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुभाष ने की, जिन्होंने मासिक धर्म स्वच्छता और उससे जुड़ी सावधानियों के बारे में बच्चों को विस्तार से बताया। वहीं, किशोर स्वास्थ्य परामर्शदात्री कु. सीता ने पोषण और स्वास्थ्य से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए।
यह भी पढ़ें:https://sidhivinayaktimes.com/doers-ngo-conducts-hands-on-cpr-trainiemployees/
बाल विकास परियोजना अधिकारी कटाराई धनी राम ने बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के उद्देश्यों और बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम–2006 की जानकारी देते हुए जनसमुदाय की भूमिका पर जोर दिया। इसके अतिरिक्त, शिविर में विभागीय कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी साझा की गई। बच्चों के लिए नारा लेखन, चित्रकला और भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें रिया शर्मा, सांगमो और तमन्ना ने क्रमशः प्रथम स्थान प्राप्त किए।
















