शिमला।
हिमाचल प्रदेश में मानसून ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। बीती रात से राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हुई है। भारी बारिश के बाद शिमला-बिलासपुर नेशनल हाईवे चक्कर के पास मलबा आने से कुछ देर के लिए बाधित हो गया था, जिसे अब बहाल कर दिया गया है। भारी बारिश के कारण शिमला के हिमलैंड और बेमलोई में भी दो पेड़ गिरे हैं। गनीमत रही कि इससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।
प्रदेश में भारी बारिश से 115 सड़कें, 212 विद्युत ट्रांसफार्मर और 17 पानी की परियोजनाएं ठप्प पड़ गई हैं।मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 10 जुलाई तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहेगा। आज और कल भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। इस दौरान प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश की भी संभावना है।