सिधिविनायक टाइम्स शिमला। पालमपुर, 19 दिसंबर: नगर निगम पालमपुर के वार्ड नंबर-1 लोहना में विधायक आशीष बुटेल ने शुक्रवार को जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित कर स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने कई शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया, जबकि शेष मामलों के शीघ्र निपटारे के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। विधायक ने कहा कि क्षेत्रवासियों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता है और इसके लिए सरकार लगातार प्रयासरत है।
यह भी पढ़े:-https://sidhivinayaktimes.com/baijnatmeeting-discussestepsdevelopmenarrangements/
उन्होंने लोहना क्षेत्र में भूमि उपलब्ध होने पर खेल मैदान निर्माण का आश्वासन दिया तथा सड़कों की मरम्मत कार्य को लेकर लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए। बुटेल ने जनभागीदारी को विकास की रीढ़ बताते हुए कहा कि जनता के सहयोग से ही क्षेत्र में योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है। कार्यक्रम में नगर निगम के जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी एवं स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।




















