सिद्धिविनायक टाइम्स शिमला। हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) में कल से चिकित्सा सेवाएं पूरी तरह ठप हो सकती हैं। रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (RDA) और प्रदेश सरकार के बीच आज हुई उच्च स्तरीय बैठक बेनतीजा रही। डॉक्टरों ने 27 दिसंबर, सुबह 9:30 बजे से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। उनका कहना है कि अब आश्वासनों का समय खत्म हो चुका है और उन्हें ठोस कार्रवाई की जरूरत है।
यह भी पढ़ें:http://Medical services disrupted at IGMC Shimla: Resident doctors go on indefinite strike from December 27
शुक्रवार को शिमला के ‘ओक ओवर’ में RDA, HMOA और SAMDCOT के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के साथ बैठक की। इस दौरान डॉक्टरों ने हालिया विवाद से जुड़े सभी सबूत और तथ्य सामने रखे। मुख्यमंत्री ने मामले की निष्पक्ष जांच और सुरक्षा खामियों को दूर करने का भरोसा दिया, लेकिन डॉक्टर डॉ. राघव के निष्कासन को रद्द करने और दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। वार्ता में कोई तत्काल समाधान न निकलने पर डॉक्टरों ने आंदोलन का रास्ता चुनने की घोषणा कर दी है।




















