कुल्लू 31 अगस्त : मुख्य संसदीय सचिव वन, ऊर्जा,परिवहन व पर्यटन सुंदर सिंह ठाकुर ने आज शोभला साथी ट्रस्ट के माध्यम से 200 गरीब लोगों को किट प्रदान किया I
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जो आपदा से अति प्रभावित हुए हैं उन 200 लोगों को किट प्रदान की गई है I
उन्होंने कहा कि इस आपदा में जिन लोगों का सब कुछ नष्ट हो गया है उन्हें इस किट के माध्यम से राहत देने का कार्य किया गया है, सीपीएस ने कहा कि 200 परिवारों को किट प्रदान की गई है जिसमें एक तिरपाल दो कंबल, पतिला, राशन सामग्री तथा ट्रंक इत्यादि प्रदान किया गया है ताकि वह अपने जरूरी आवश्यकताओं को पूरा कर सकें I