धर्मशाला : तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले से पहले भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने प्रेस वार्ता में टीम की तैयारियों को लेकर भरोसा जताया है। तिलक ने कहा कि भारतीय टीम सीरीज में मजबूती से वापसी करने के इरादे से मैदान में उतरेगी और खिलाड़ी हर चुनौती के लिए तैयार हैं।
पिच और मौसम की स्थिति पर बात करते हुए तिलक वर्मा ने कहा कि मुकाबला शाम के समय खेला जाना है, ऐसे में ओस का असर देखने को मिलेगा, लेकिन इससे मैच पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी करने को लेकर कोई विशेष रणनीतिक दबाव नहीं है, क्योंकि ओस दोनों पारियों में रहेगी।
पिछले मुकाबलों का जिक्र करते हुए तिलक ने स्वीकार किया कि लक्ष्य का पीछा करते समय भारतीय टीम की विकेटें जल्दी गिरी हैं। उन्होंने कहा कि इस कमजोरी पर टीम ने काम किया है और बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी के साथ खेलने पर फोकस किया है।
अपने बल्लेबाजी क्रम को लेकर तिलक वर्मा ने कहा कि वह टीम की जरूरत के अनुसार किसी भी पोजीशन पर खेलने के लिए तैयार हैं। ऊपर के क्रम में हों या मध्य क्रम में, वह हर भूमिका निभाने के लिए खुद को पूरी तरह फिट मानते हैं।
तेज पिच और गीली गेंद को लेकर तिलक ने बताया कि अभ्यास सत्र के दौरान गीली गेंद से भी प्रैक्टिस कराई गई है, ताकि स्विंग की स्थिति में खिलाड़ी पहले से तैयार रहें। उन्होंने भरोसा जताया कि टीम मानसिक और शारीरिक रूप से पूरी तरह तैयार है और तीसरे टी-20 में बेहतर प्रदर्शन करेगी।




















