सिधिविनायक टाइम्स शिमला। केलांग। जिला दण्डाधिकारी एवं क्षेत्रीय लाइसेंसिंग प्राधिकरण (आरएलए) केलांग कुनिका अकर्स ने जिले के सभी वाहन मालिकों के लिए एक आवश्यक सार्वजनिक सूचना जारी करते हुए आरसी में मोबाइल नंबर अपडेट कराने की अपील की है। उन्होंने बताया कि परिवहन निदेशालय शिमला के अनुसार बड़ी संख्या में वाहनों के पंजीकरण प्रमाण पत्र में मोबाइल नंबर दर्ज न होने या अपडेट न होने के कारण ई-चालान, नोटिस और अन्य जरूरी परिवहन संबंधी संदेश वाहन मालिकों तक समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिससे अनावश्यक परेशानी उत्पन्न हो रही है।
यह भी पढ़े:-https://sidhivinayaktimes.com/himachal-getsaadhaar-servicnauguratedkasumpti/
कुनिका अकर्स ने कहा कि इस समस्या से बचने के लिए सभी वाहन मालिक अपने वाहन की आरसी में सक्रिय मोबाइल नंबर शीघ्र दर्ज करवाएं। वाहन मालिक यह प्रक्रिया परिवहन (परिवहन) पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन या फिर क्षेत्रीय लाइसेंसिंग प्राधिकरण कार्यालय, केलांग में कार्यालय समय के दौरान पूरी कर सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि मोबाइल नंबर अपडेट होने से ई-चालान व्यवस्था सुचारू रहेगी और वाहन मालिकों को समय पर जरूरी सूचनाएं प्राप्त होंगी। उन्होंने जनहित में सभी से सहयोग की अपील करते हुए इस प्रक्रिया को गंभीरता से लेने का आग्रह किया है।





















