सिधिविनायक टाइम्स शिमला। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में 94 वर्षीय भगवान दास शर्मा को पांच महीने से वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिलने के मामले ने राज्य सरकार की सामाजिक सुरक्षा प्रणाली की कमजोरी उजागर कर दी है। भाजपा के प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी एडवोकेट विश्व चक्षु ने कहा कि यह केवल एक व्यक्ति की समस्या नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में पेंशनरों के साथ हो रहे अन्याय का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि कांगड़ा, मंडी, ऊना और चंबा जैसे जिलों से लगातार शिकायतें मिल रही हैं, जहां बुजुर्ग दवाइयों और रोजमर्रा की जरूरतों के लिए दूसरों पर निर्भर हो रहे हैं।
यह बाद पढ़े:-https://sidhivinayaktimes.com/protnterestsimachali-youtabroademployment-prioritychandra-kumar/
विश्व चक्षु ने कहा कि तकनीकी बहाने और कागज़ों में फंसी फाइलें बुजुर्गों के जीवन पर भारी पड़ रही हैं और सरकार की योजनाएं केवल कागज़ों तक ही सीमित रह गई हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पेंशन मामलों का तत्काल निपटारा नहीं हुआ और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो भाजपा बुजुर्गों के अधिकारों के लिए सड़क से लेकर विधानसभा तक निर्णायक कदम उठाएगी।





















