सिधिविनायक टाइम्स शिमला। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले तीसरे टी-20 मैच से पहले साउथ अफ्रीका की टीम धर्मशाला पहुंच गई है। टीम शुक्रवार शाम करीब 4:15 बजे कांगड़ा एयरपोर्ट पर उतरी, जहां हिमाचली संस्कृति के रंग और ध्वनियों के बीच खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। पारंपरिक वाद्ययंत्रों की धुन और स्थानीय कलाकारों के नृत्य ने एयरपोर्ट पर उत्साह का माहौल बना दिया। इस दौरान एचपीसीए और जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए, और पुलिस सुरक्षा के बीच टीम को सीधे उनके होटल ले जाया गया।
यह भी पढ़े:-https://sidhivinayaktimes.com/jairammessage-to-sukhu-opposition-shouldn-be-taught-what/
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें शनिवार को अभ्यास सत्र में उतरेंगी, और 14 दिसंबर को रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। मैच के अगले दिन, यानी 15 दिसंबर को, दोनों टीमें अपने आगामी मुकाबलों के लिए लखनऊ रवाना होंगी। कांगड़ा एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों का आगमन देखने के लिए बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे और अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को नज़दीक से देखने के लिए घंटों इंतजार किया। धर्मशाला में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी ने पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल बना दिया है।





















