सिद्धिविनायक टाइम्स शिमला। चंडीगढ़, 24 दिसंबर 2025 — गुरु गोबिंद सिंह के चार साहिबजादों के अद्वितीय बलिदान की स्मृति में गुरु नानक खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चार साहिबजादे शहीदी दिवस श्रद्धा और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित विशेष प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों ने शबद पाठ, भाषण और विचार प्रस्तुत कर साहिबजादों के साहस, धर्मनिष्ठा और सत्य के लिए दिए गए सर्वोच्च बलिदान को स्मरण किया। इस अवसर पर वीर बाल दिवस भी मनाया गया, जिसमें युवा पीढ़ी को साहस और नैतिक मूल्यों का संदेश दिया गया। शहीद साहिबजादों को नमन करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।
यह भी पढ़ें:https://sidhivinayaktimes.com/government-at-program-momentum-development-kamlesh-thakur/
कार्यक्रम में स्कूल के माननीय चेयरमैन एस. चरणजीत सिंह चन्ना, मैनेजर एस. अमृतपाल सिंह जुल्का, असिस्टेंट मैनेजर एस. दमनदीप सिंह, शिक्षाविद डॉ. जे.एस. दरगन सहित स्कूल प्रबंधन के सदस्य उपस्थित रहे। मैनेजर एस. अमृतपाल सिंह जुल्का ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि साहिबजादों का जीवन सत्य, त्याग और अडिग विश्वास का अनुपम उदाहरण है, जिसे छात्रों को अपने व्यवहार में अपनाना चाहिए। विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती रमनजीत कौर ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि चार साहिबजादों का बलिदान सदैव मानवता को सही मार्ग दिखाता रहेगा। कार्यक्रम के अंत में सभी ने नैतिक मूल्यों को अपनाने और समाज सेवा के लिए समर्पित रहने का संकल्प लिया।





















