सिधिविनायक टाइम्स शिमला। पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ के चार एन.एस.एस वालंटियर्स को 26 जनवरी 2026 को नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने के लिए चयनित किया गया है। चयनित वालंटियर्स में मुस्कान, अनिशा, सेजल और कमल शामिल हैं। ये छात्र क्षेत्रीय निदेशालय एन.एस.एस द्वारा आयोजित दस दिवसीय प्री-गणतंत्र दिवस शिविर में अपने शानदार प्रदर्शन के आधार पर इस अवसर के हकदार बने।
यह भी पढ़े:-https://sidhivinayaktimes.com/teachers-honouredinnovations/
चयन की घोषणा के बाद, चारों वालंटियर्स ने विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. रेनू विग से भेंट की। इस अवसर पर एन.एस.एस कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर डॉ. प्रवीण गोयल और कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सोनिया, डॉ. चिरंजीत और डॉ. सौरभ भी मौजूद थे। कुलपति ने छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया।एन.एस.एस प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ. प्रवीण गोयल ने कहा कि पंजाब विश्वविद्यालय इस उपलब्धि पर गर्व महसूस करता है और चयनित वालंटियर्स ने विश्वविद्यालय का नाम गौरवपूर्ण रूप से रोशन किया है।




















