कांगड़ा: जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी हेमराज बैरवा ने बताया कि सोमवार को कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र से चार प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है।
नामांकन में रेखा रानी (41) तहसील देहरा, जिला कांगड़ा ने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रुप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। विजय कुमार (60) गांव नतेहड़, जिला कांगड़ा ने बहुजन समाज पार्टी के कवरिंग प्रत्याशी के रूप में, संजीव गुलेरियां (64) तहसील नुरपूर, जिला कांगड़ा ने ऑल इण्डिया फारवर्ड ब्लॉक पार्टी के प्रत्याशी तथा केहर सिंह (53) जिला कांगड़ा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपने नांमाकन पत्र दाखिल किए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन 14 मई तक दाखिल किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी जबकि 17 मई तक नामांकन वापिस लेने की तिथि निर्धारित की गई है इसके साथ ही 01 जून को मतदान होगा जबकि चार जून को मतगणना की जाएगी।
उन्होंने कहा कि निष्पक्ष तथा पारदर्शी तरीके से निर्वाचन प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं तथा अधिकारियों तथा कर्मचारियों की डयूटी भी लगाई गई है।