सिद्धिविनायक टाइम्स शिमला। बिलासपुर में प्रोटेक्टिव एजिंग कार्यक्रम के तहत वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण एवं सुरक्षा को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से एसडीएम श्री नैना देवी धर्मपाल की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा एवं कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई और विशेष रूप से मानसिक-शारीरिक स्वास्थ्य, सामाजिक-आर्थिक सुरक्षा, डिजिटल सशक्तिकरण तथा अंतर-पीढ़ीगत सहभागिता को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया। साथ ही यह निर्णय लिया गया कि प्रोटेक्टिव एजिंग विषय पर 10 फरवरी को स्वारघाट स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:https://sidhivinayaktimes.com/panjab-university-tightens-securityspecial-drive-conducted/
एसडीएम ने सभी विभागों, संस्थाओं एवं गैर-सरकारी संगठनों से वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान, सुरक्षा एवं कल्याण के कार्यक्रमों में सक्रिय सहयोग देने का अनुरोध किया। बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि 31 जनवरी को सभी सरकारी विद्यालयों में “बैग फ्री दिवस” मनाया जाए, जिसमें नर्सरी से कक्षा पांच तक दादा-दादी/नाना-नानी के साथ सेल्फी, कक्षा छह से आठ तक चित्रकला प्रतियोगिता और कक्षा नौ से बारह तक क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी। एसडीएम ने कहा कि यह कार्यक्रम केवल औपचारिकता न रहकर समुदाय-स्तर पर प्रभावी रूप से लागू हो और सभी संबंधित व्यक्ति एक-एक विद्यालय का चयन कर सहयोग करें।





















