सिद्धिविनायक टाइम्स शिमला। बंजार क्षेत्र के बलागाड़ में शनिवार को धार्मिक आस्था और परंपरा का भव्य दृश्य देखने को मिला, जब माँ वल्ले दुर्गा और महर्षि मार्कण्डेय जी के नवनिर्मित रथों की प्राण-प्रतिष्ठा श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुई। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने देवी-देवताओं के चरणों में शीश नवाकर क्षेत्र तथा प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।
कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी रही, जिनमें आसपास के क्षेत्रों से आए देव समाज के लोग भी शामिल थे। जयराम ठाकुर ने कहा कि देव संस्कृति हिमाचल की आत्मा है और यही परंपराएँ समाज को जोड़ने का कार्य करती हैं। उन्होंने देव आस्थाओं के संरक्षण और भावी पीढ़ियों तक इन्हें सुरक्षित रखने की आवश्यकता पर बल दिया। इस दौरान पूरे क्षेत्र में धार्मिक उल्लास का माहौल रहा और जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना रहा। कार्यक्रम के अंत में आयोजन समिति ने सभी अतिथियों और श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया।




















