सिद्धिविनायक टाइम्स शिमला। नववर्ष की पूर्व संध्या पर सैंज घाटी के मातला गांव में अचानक लगी आग से अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटों में कई गौशालाएं जलकर पूरी तरह नष्ट हो गईं, जिससे पशुपालकों को भारी आर्थिक क्षति हुई है। आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास के रिहायशी मकानों पर भी खतरा मंडराने लगा। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझाने का प्रयास किया, वहीं बाद में दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
यह भी पढ़ें: https://sidhivinayaktimes.com/affprivate-schools-oards-will-be-cancelleajesh-sharma/
ग्रामीणों की सूझबूझ से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, हालांकि प्रारंभिक अनुमान के अनुसार लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया है और प्रभावित परिवारों को राहत व मुआवजा प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही है, साथ ही आग लगने के कारणों की जांच भी की जा रही है।
कुल्लू से प्रिया शर्मा की रिपोर्ट।



















