सिधिविनायक टाइम्स शिमला। ऊना से मंडी के मार्ग पर गुजरते हुए उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के परगना ‘अजमेरपुर’ में जल जीवन मिशन के अंतर्गत तैयार की जा रही उठाऊ पेयजल योजना की प्रगति का स्थल पर जाकर निरीक्षण किया। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता राहुल दुबे ने परियोजना की तकनीकी संरचना, लागत तथा अब तक हुए कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लगभग 53 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जा रही यह परियोजना घुमारवीं क्षेत्र के लिए पेयजल उपलब्धता के मामले में एक महत्वपूर्ण परिवर्तन लाएगी। इसके पूर्ण होने पर 21 पंचायतों के करीब 55 हजार लोगों को नियमित और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के साथ क्षेत्र की 18 पुरानी पेयजल स्कीमों को जोड़ा जा रहा है, जिससे जलापूर्ति तंत्र और अधिक मजबूत होगा तथा भविष्य में पानी की कमी की समस्या स्थायी रूप से दूर होगी।
अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार निर्माणाधीन मुख्य भंडारण टैंक, सेक्टर स्टोरेज टैंक, इनटेक संरचना, बूस्टर स्टेज, राइजिंग एवं ग्रेविटी मेन जैसी सभी प्रमुख संरचनाओं का कार्य तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। अब तक परियोजना पर 43.79 करोड़ रुपये व्यय किए जा चुके हैं, जबकि नागरिक निर्माण से जुड़े अधिकांश कार्य लगभग 90 प्रतिशत पूर्ण हो चुके हैं। निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जलापूर्ति ढांचे को और मजबूत बनाना है, ताकि प्रत्येक परिवार तक निरंतर और गुणवत्तायुक्त पेयजल पहुंच सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शेष कार्यों को समयबद्ध और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए, ताकि योजना को जल्द ही जनता को समर्पित किया जा सके।





















