सिद्धविनायक टाइम्स शिमला। हिमाचल प्रदेश डेंटल काउंसिल और एचपी डेंटल ऑफिसर एसोसिएशन ने आज मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू को सुख आश्रय कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए चेक भेंट किए। इस अवसर पर सुख आश्रय कोष के लिए पांच लाख रुपये और मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए तीन लाख रुपये का योगदान दिया गया। मुख्यमंत्री ने इस नेक पहल के लिए संगठन के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह के योगदान पीड़ितों की सहायता और पुनर्वास कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
यह भी पढ़ें:https://sidhivinayaktimes.com/home-health-checkups-for-seniors-launched-%e2%82%b920-cr-to-be-spent/
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश डेंटल काउंसिल के निदेशक डॉ. सतीश चौधरी, पंजीयक डॉ. शैली परमार, हिमाचल दंत चिकित्सक संगठन के अध्यक्ष डॉ. कमलजीत सिंह, कोषागार डॉ. सोनक शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर समाजसेवा के महत्व पर भी जोर देते हुए कहा कि ऐसे अंशदान नागरिकों में सामाजिक जिम्मेदारी और मानवता के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ावा देते हैं।




















