सिधिविनायक टाइम्स शिमला। राजधानी शिमला में आज प्रदेश के युवा विकास से जुड़े मुद्दों पर एक महत्वपूर्ण मुलाकात आयोजित हुई, जिसमें ‘चौपाल यूथ डेवलपमेंट फोरम’ के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू से भेंट की। संगठन के अध्यक्ष विपिन राजटा के नेतृत्व में आए इस दल ने प्रदेश में तेजी से बदलते सामाजिक-शैक्षिक वातावरण में युवाओं की भूमिका, चुनौतियाँ और अवसरों पर विस्तृत चर्चा की। प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि फोरम पिछले कई वर्षों से ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ाई, खेल और कला से जुड़ी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा है, ताकि दूरदराज़ के क्षेत्रों के छात्रों को भी समान अवसर प्राप्त हो सकें। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को बताया कि संगठन द्वारा इस वर्ष शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थिएटर में एक भव्य **युवा सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक महोत्सव** आयोजित किया जा रहा है। यह तीन दिवसीय कार्यक्रम राज्य की विविध कला, संगीत, नृत्य, नाट्य मंचन और लोक परंपराओं का अनोखा संगम प्रस्तुत करेगा। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विभिन्न कॉलेजों और स्कूलों के छात्रों को रचनात्मक मंच प्रदान करना और उन्हें सामाजिक जागरूकता से जोड़ना है। फोरम के पदाधिकारियों ने कहा कि इस कार्यक्रम में हिमालयी लोक संस्कृति के साथ-साथ आधुनिक कला के विभिन्न आयामों को भी प्रदर्शित किया जाएगा।
यह भी पढ़े:-https://sidhivinayaktimes.com/cm-sukhu-reviewwinter-tourism-seasonocusesnfrastructure/
प्रतिनिधियों ने बताया कि महोत्सव में “युवा संवाद मंच” भी आयोजित होगा, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ छात्रों से करियर मार्गदर्शन, स्टार्टअप अवसरों, पर्यावरण संरक्षण, डिजिटल जागरूकता और मानसिक स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का विशेष निवेदन किया। प्रतिनिधियों ने इस आशा के साथ निमंत्रण सौंपा कि मुख्यमंत्री की उपस्थिति से युवा प्रतिभाओं का उत्साह और कार्यक्रम की गरिमा दोनों बढ़ेंगी। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने प्रतिनिधिमंडल की पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि राज्य सरकार हमेशा उन गतिविधियों का स्वागत करती है जो युवाओं को सशक्त बनाती हैं और उनकी रचनात्मकता को नई दिशा देती हैं। उन्होंने कहा कि सरकार युवा ऊर्जा को सकारात्मक मार्ग पर अग्रसर करने के लिए कई नई योजनाएँ लागू कर रही है और ऐसे कार्यक्रम राज्य के सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक माहौल को मजबूत बनाते हैं। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को पूरी सहयोग का आश्वासन दिया और आयोजन के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। इस अवसर पर फोरम के अन्य पदाधिकारी—महासचिव पंकज कुमार, कोषाध्यक्ष रीता डोगरा, मीडिया संयोजक अंकुश ठाकुर तथा कई स्वयंसेवक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजन में सभी सदस्य सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं और यह उम्मीद जताई जा रही है कि महोत्सव इस वर्ष राज्य में युवा प्रतिभाओं का सबसे बड़ा मंच बनकर उभरेगा।





















