सिधिविनायक टाइम्स शिमला। कुल्लू, 17 दिसंबर: उपायुक्त कुल्लू, तोरुल एस. रवीश ने बुधवार को चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूट (CCI) कलैहली का निरीक्षण कर बच्चों के रहने और सीखने की सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने आवासीय कमरे, रसोईघर, स्नानघर, शौचालय और लाइब्रेरी का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों के सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण की उपलब्धता को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया।
उपायुक्त ने बिहाली में निर्माणाधीन नए चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूट भवन का भी निरीक्षण किया और निर्माण कार्यों में गुणवत्ता व समयबद्धता सुनिश्चित करने के आदेश दिए। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण और बच्चों के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए। मौके पर एसडीएम पंकज शर्मा, डीपीओ कुंदन लाल, बीडीओ मोहित गुप्ता और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।





















