धर्मशाला। प्रदेश में बढ़ते नशे के मामलों को लेकर केंद्रीय विश्वविद्यालय सर्तक हो गया है। इसी मुद्दे को लेकर अधिष्ठाता छात्र कल्याण की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विश्वविद्यालय के सभी परिसरों धौलाधार परिसर-एक, धौलाधार परिसर-दो, शाहपुर परिसर, देहरा के दोनों परिसरों में परिसर निदेशकों और दोनों कन्या छात्रावासों और पुरुष छात्रावास के वार्डन को समय-समय पर औचक निरीक्षण के निर्देश दिए गए।
हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के सभी परिसरों के साथ-साथ कन्या छात्रावासों और पुरुष छात्रावासों में सख्ती से नियमों और आदेशों की अनुपालना हो, इसके लिए आनलाइन माध्यम से बैठक का आयोजन किया
गया। बैठक की अध्यक्षता अधिष्ठाता अकादमिक प्रो. प्रदीप कुमार (अधिष्ठाता छात्र कल्याण, अतिरिक्त कार्यभार) ने की।
बैठक में फैसला लिया गया कि यदि विश्वविद्यालय के किसी भी हॉस्टल में विद्यार्थी के पास किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु (आपत्तिजनक साहित्य / वीडियो / हथियार इत्यादि) पाई जाती है तो उस विद्यार्थी के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। यदि विश्वविद्यालय के किसी भी परिसर/हॉस्टल में किसी भी विद्यार्थी के पास या उसके कमरे में किसी भी प्रकार का मादक पदार्थ (सिगरेट/शराब / तंबाकू या अन्य) पाया जाता है, तो उस विद्यार्थी को नियमानुसार दंडित किया जाएगा और उसके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक
कार्रवाई की जाएगी।
कन्या छात्रावास में छात्राओं को शाम 7:00 बजे के उपरांत एवं पुरुष छात्रावास में छात्रों को शाम 8:00 बजे के उपरांत प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। कोई भी आउटसाइडर बिना अनुमति के किसी भी छात्रावास में प्रवेश नहीं करेगा। यदि किसी भी विद्यार्थी के कमरे में किसी अतिथि/मित्र/रिश्तेदार को बिना अनुमति के उपस्थित पाया जाता है, तो संबंधित विद्यार्थी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में कुलानुशासक प्रो. सुनील ठाकुर, प्रोवोस्ट, प्रो. मनोज कुमार सक्सेना प्रोवोस्ट, वार्डन डॉ. प्रीति, वार्डन डा. चर्चित कुमार, वार्डन डॉ. शशि पूनम, एसोसिएट अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. इंद्र सिंह ठाकुर, एसोसिएट अधिष्ठाता छात्र कल्याण- प्रो. संजीत सिंह, एसोसिएट अधिष्ठाता छात्र कल्याण- प्रो. राजेश कुमार, असिस्टेंट वार्डन- डॉ. अशुन चौधरी और असिस्टेंट वार्डन डॉ. रीता शर्मा और अधिष्ठाता छात्र कल्याण कार्यालय से रजत गिल ने आनलाइन आयोजित इस बैठक में भाग लिया।
99 छात्राएं, 58 छात्र छात्रावास की ले रहे हैं सुविधा
धर्मशाला। मौजूदा समय में केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्राओं के लिए शारदा कन्या छात्रावास, धर्मशाला, देवी पीताम्बरा कन्या छात्रावास, देहरा और एक छात्रावास मेहर चंद महाजन पुरुष छात्रावास, काँगड़ा में चल रहा है। शारदा कन्या छात्रावास, धर्मशाला में 54 छात्राएं, देहरा में 45 महिला और पुरुष छात्रावास में वर्तमान में 58 विद्यार्थी छात्रावास की सुविधा ले रहे हैं।