सिधिविनायक टाइम्स शिमला हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार के तीन साल पूरे होने पर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं। इसी कड़ी में भाजपा प्रवक्ता संजय शर्मा ने कांग्रेस सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि मौजूदा शासन व्यवस्था जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरी है और पिछले तीन वर्ष प्रदेश के लिए अव्यवस्था और वादाखिलाफी का दौर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनावी घोषणापत्र में किए गए कई वादे आज भी अधूरे हैं, जबकि जनता बढ़ती महंगाई और अव्यवस्थित प्रशासन के बोझ तले दब रही है। संजय शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था लगातार कमजोर हुई है तथा नशे का जाल युवाओं को अपनी गिरफ्त में ले रहा है, जिससे समाज में गंभीर चिंता का माहौल बना है।
यह भी पढ़े:-https://sidhivinayaktimes.com/owd-gatchhighlighachievements/
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि स्वास्थ्य व शिक्षा जैसी आवश्यक सुविधाओं में कटौती कर कई संस्थान बंद किए गए, जिससे ग्रामीण और दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने सरकार पर करोड़ों का कर्ज लेने के बावजूद विकास कार्यों में ठहराव का आरोप लगाया और कहा कि आपदा प्रभावित लोगों को राहत न मिलना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। संजय शर्मा ने कहा कि सरकार उत्सव और जश्न मनाने में व्यस्त है, जबकि बड़े वर्ग का जनजीवन समस्याओं से जूझ रहा है। भाजपा प्रवक्ता ने दावा किया कि जनता अब बदलाव की ओर देख रही है और आने वाले समय में सच्चाई सामने आएगी।





















