घुमारवीं, 17 दिसंबर 2025: अखिल भारतीय पेंशनर्स दिवस के अवसर पर घुमारवीं में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पेंशनरों की सभी जायज मांगों को स्वीकार करने और उनके समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि लंबित महंगाई भत्ता (डीए) और मेडिकल बिलों का भुगतान समयबद्ध तरीके से किया जाएगा, ताकि किसी भी पेंशनर को इलाज या जीवन निर्वाह में कठिनाई न हो।
पेंशनरों की मांगों पर सरकार का संज्ञान
पेंशनर्स जॉइंट फ्रंट के प्रदेशाध्यक्ष आत्मा राम शर्मा ने लंबित डीए, मेडिकल बिल और अन्य कल्याणकारी मुद्दों को मुख्य रूप से मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पेंशनरों ने अपने जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा प्रदेश की सेवा में समर्पित किया है और सरकार उनके सम्मान व अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
सुक्खू ने घोषणा की कि 31 जनवरी तक लंबित मेडिकल बिलों का भुगतान किया जाएगा और 2027 तक सभी लंबित डीए किस्तों का चरणबद्ध भुगतान पूरा किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार वित्तीय अनुशासन के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों को प्राथमिकता दे रही है।
सरकार का दृष्टिकोण और लक्ष्य
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य 2027 तक हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाना और 2032 तक इसे देश के अग्रणी संपन्न राज्यों में शामिल करना है। उन्होंने कहा कि सरकार जनहित में कठिन लेकिन आवश्यक फैसले ले रही है, जिनके सकारात्मक परिणाम आने वाले वर्षों में स्पष्ट रूप से दिखाई देंगे।
तकनीकी शिक्षा एवं नगर एवं ग्राम योजना मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि पेंशनर्स समाज का वह वर्ग हैं, जिन्होंने प्रदेश की मजबूत नींव रखी है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ काम कर रही है और पेंशनरों के हितों से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।
पेंशनरों और सामाजिक संगठनों की प्रतिक्रिया
आत्मा राम शर्मा ने मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए आश्वासनों का स्वागत करते हुए भरोसा जताया कि घोषित फैसले समयबद्ध तरीके से लागू होंगे। कार्यक्रम में पूर्व विधायक सदर बंबर ठाकुर, एपीएमसी जिला बिलासपुर के चेयरमैन सतपाल वर्धन, तिलक राज शर्मा, पेंशनर्स और सामाजिक संगठनों के अनेक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में पेंशनरों ने मुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया और उनके नेतृत्व की सराहना की।





















