धर्मशाला : केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय की एडवाइजरी कमेटी द्वारा जदरांगल में केंद्रीय विश्वविद्यालय के नॉर्थ कॉम्प्लैक्स के निर्माण कार्य के लिए अनुमति केंद्र सरकार की वन सलाहकार समिति की बैठक 27 जनवरी 2023 बैठक में हुई थी। पर्यावरण मंत्रालय द्वारा विचार-विमर्श के प्रस्ताव के तहत 57.10 हेक्टेयर वन भूमि के प्रयोग की अनुमति दी गई थी । धर्मशाला के जदरांगल में बनने जा रहे स्थाई परिसर से संबंधित 30 करोड़ की राशि हिमाचल प्रदेश सरकार को केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय में जमा करवानी है लेकिन यह राशि अब तक जमा नहीं करवाई गई है. इसकी वजह से स्थाई परिसर के निर्माण में देरी हो रही है I
इसको लेकर आज संगर्ष समिति ने सांकेतिक क्रमिक धरना आज धर्मशाला में शुरू किया I धरने में महिलाओं ने सरकार से मांग की है की तीस करोड़ रुपए जमा करवाए जाए I संघर्ष समिति के लोगों ने बताया की सरकार जब तक पैसे जमा नही करवा देती तब तक यह धरना चलता रहेगा I
बता दें की मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पिछले 14 वर्षों से लंबित केंद्रीय विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य को तुरंत शुरू करने का आग्रह किया है।