धर्मशाला
अनुराग शर्मा ने आज डिप्टी कमिश्नर धर्मशाला कांगड़ा दफ्तर में नामांकन करने पर सुधीर शर्मा को बधाई दी । उन्होंने कहा कि जैसे आईपीएल में जैसे चौके-छक्के का सीजन था वैसे ही इन चुनावों में भी देखने को मिलेंगे । लोकसभा में जीत का चौका लगेगा और छक्का विधानसभा में लगेगा जिसमें धर्मशाला में सुधीर शर्मा के नेतृतव् में शक्के बाउंड्री पार लगेगा ।
अनुराग ने कहा कि जब सुधीर ने अपना पहला उप चुनाव लड़ा तो प्रेम कुमार धूमल चाहते थे कि सुधीर बीजेपी कि तरफ से चुनाव लड़े । इनके आने से जहा पार्टी को बल मिला है, वही भाजपा के सभी कार्येकर्ता सुधीर की धर्मशाला से जीत सुनिश्चित करेंगे ।
सुधीर ने अपना साडे तीन साल का विधानसभा का कार्यकाल ना देखते हुए हिमाचल के लोगों के विकास के लिए यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
विपक्ष पर तंज कस्ते हुए बोले कि कई बार फिल्म ऐसी फेल होती है कि लोग इंटरवल से पहले ही छोड़ कर चले जाते है, इसलिए मुख्यमंत्री पार्ट 1 पूरा कर ले, यही बड़ी बात होगी